काशी विश्वनाथ धाम में विराजे भगवान सत्यनारायण

काशी विश्वनाथ के मंदिर परिक्षेत्र में भगवान सत्यनारायण की पुनर्स्थापना की गई। मंदिर क्षेत्र में स्थापित प्राचीन सत्यनारायण मंदिर का निर्माण पूर्ण होने के बाद बुधवार को विधि-विधान से भगवान सत्यनारायण विराजमान हुए। कोलकाता के ललित बागला और मधुसूदन बागला ने काशी विश्वनाथ क्षेत्र में अपने पूर्वजों द्वारा स्थापित प्राचीन मंदिर का भव्य निर्माण कराया और उसमें पूजित श्री विग्रह को नए मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित किया गया।

 बुधवार को वैदिक अनुष्ठान एवं भगवान सत्यनारायण की कथा के साथ ठाकुर जी नए मंदिर में विराजित हुए। आयोजन में शामिल होने आए श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के सचिव कपिल शर्मा ने बागला परिवार को साधुवाद देते हुए कहा कि जब हम धर्म की रक्षा करते हैं तो प्रभु की कृपा प्राप्त होती है।

काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण कार्य में बिना किसी बाधा के मंदिर और विग्रहों का पुनर्स्थापना हुई है। रमेश उपाध्याय एडवोकेट ने कहा कि परिवार ने आज पुण्य कार्य किया है। संभवत: इस योजना के अंतर्गत यह प्रथम मंदिर है, जिसकी प्रतिस्थापना इतने भव्य रूप में की गई है। इस दौरान काफी संख्या में भक्त शामिल रहे।

Published by: – Amar Ujala